Uncategorizedउत्तरप्रदेशखेल की ख़बरेंदेशमनोरंजनलाइफस्टाइल
डालमिया भारत फाउंडेशन रामगढ़ में मनाया गया योग दिवस

सन्दना/सीतापुर
थाना संदना क्षेत्र के अंतर्गत डालमिया भारत फाउंडेशन रामगढ़ में योग दिवस मनाया गया।

राजकमल गुप्ता ने बच्चों को बताया कि योग हमारे शरीर और मन की शांति के लिए बहुत जरूरी है, योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। योग के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया। शरीर को निरोगी रखने के लिए योग करना जरूरी है। योग दिवस 21 जून के दिन इसलिए मनाया जाता है ताकि लोग को योग के प्रति जागरूक किया जा सके।

योग दिवस पर मुख्य अतिथि त्रिपुरारी राय, राजकमल गुप्ता, नीरज पाल, देवरत, व पूरा स्टाप तथा बच्चों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।