Uncategorizedउत्तरप्रदेशदेश
अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

सन्दना/सीतापुर
सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटने से 32 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर मौत हो गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल की जानकारी लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदना थाना क्षेत्र में महासेन डेंगरा निवासी हरिनाथ 32 वर्ष पुत्र रामलखन कल शाम को जयरामपुुुर से मानपुर जा रहा था। अचानक मानपुर गांव के पहले ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब के पास पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से चालक की दबकर की मौत हो गयी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुँची संदना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में उसके दो भाई गुड्डू, बलराम पुत्र रामलखन है, पारिवारिक स्थिति दयनीय है।