सत्ता पक्ष के मौजूदा विधायक के निजी ड्राइवर ने सपा के पूर्व मंत्री की फाड़ी होल्डिंग
सन्दना/सीतापुर
आपसी सौहार्द बिगाड़ने के लिए किया जा रहा प्रयास
मिश्रिख विधानसभा में पूर्व राज्य मंत्री रामपाल राजवंशी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए मौजूदा सत्ता पक्ष के विधायक रामकृष्ण भार्गव के निजी ड्राइवर सालिक निवासी मुड़ौली के द्वारा लौली पुलिया पर लगाई गई रामपाल राजवंशी की होल्डिंग को फाड़ दिया।
होल्डिंग को फाड़ते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रामपाल राजवंशी के समर्थक के द्वारा टोकने पर दबंगई व अभद्र भाषा का प्रयोग भी करते हुए दिखाई दे रहा है इस प्रकरण पर जब सपा के पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया की 2022 में हमारी सरकार बनने वाली है जिससे आम जनमानस में सत्ता पक्ष के विधायक की लोकप्रियता दिन-ब-दिन गिरती चली जा रही है, जिस से बौखलाए सत्ता पक्ष के विधायक ने अपने निजी ड्राइवर को भेजकर हमारी होल्डिंग को क्षतिग्रस्त करने का काम कराया जा रहा है। होल्डिंग फाड़ने से या इस तरीके का कृत्य करना घोर निंदनीय है यह केवल माहौल बिगाड़ने की एक साजिश मात्र है। अभी-अभी एक ताजा मामला लखीमपुर में शांत भी नहीं हो पाया वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष के मौजूदा विधायक रामकृष्ण भार्गव के निजी ड्राइवर के द्वारा आपसी सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से होल्डिंग फाड़ कर आम जनमानस में अराजकता फैलाने की साजिश की जा रही है। इस तरह का जो कृत्य किया जा रहा है वह घोर निंदनीय है