गैंगस्टर एक्ट में वांछित सात इनामी गिरफ्तार

सीतापुर
थाना सकरन , रेउसा , महोली व नैमिषारण्य पलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। डीआईजी / एसपी आरपी सिंह ने इन सभी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए अलग – अलग धनराशि का ईनाम घोषित किया था। गिरफ्तार सभी अभियुक्त शातिर अपराधी हैं जिनके विरूद्ध तमाम गंभीर मामले दर्ज हैं।
थाना सकरन पलिस ने चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त चंद्रिका पत्र गिरवर लोध निवासी भैसी मजरा सैदापर थाना सकरन को गिरफ्तार किया है । इसके कब्जे से एक तमंचा व दो कारतूस 315 बोर बरामद हुई है ।
थाना रेउसा पुलिस ने वांछित अभियुक्त जलील पुत्र साबिर निवासी सेउता , अशफाक पत्र अली अहमद निवासी भिठना फर्र थाना रेउसा को भिठना फर्र तिराहा के पास से गिरफ्तार किया है ।
थाना महोली पलिस ने चेकिंग के दौरान वांछित तीन अभियुक्त मगन उर्फ मंगू पत्र संकटा प्रसाद , विमल पुत्र लाल बहादुर , रंजीत उर्फ वूचे पत्र रामविलास निवासीगण बरबटापर थाना महोली को गिरफ्तार किया है ।
थाना नैमिषारण्य पलिस ने चेकिंग के वांछित अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी बकैनिया थाना नैमिषारण्य को गिरफ्तार किया है ।