Uncategorizedउत्तरप्रदेशदेश
गोमती नदी में मिले कई गौवंश के अवशेष

सन्दना/सीतापुर
सन्दना थाना क्षेत्र के कैलाश आश्रम स्थित गोमती नदी में कई गौवंश के अवशेष देखने को मिले। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस तथा प्रशासन को दी गई। स्थानीय पुलिस ने गोमती नदी मैं उतराते गौवंश के अवशेषों को हटाने का प्रयास किया। पुलिस ने जेसीबी द्वारा शवों को हटाने प्रयास किया गया ज्यादा गहरे पानी में उतरा रहे मवेशियों के शवों को देर शाम तक हटाया नहीं जा सका। स्थानीय लोगों का कहना है गोवंश के अवशेष कई दिन से गोमती नदी में पड़े पड़े सड रहे हैं।जिससे गोमती नदी का जल दूषित हो रहा है, क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है।

लोगों का कहना है तहसील प्रशासन को भी सूचना दी गई फिर भी गोवंश के अवशेष मौके पर नदी में उतरा रहे हैं। मामले में एसडीएम मिश्रिख मिथिलेश त्रिपाठी का कहना है सूचना मिली है दिखाया जा रहा है।