राजकुमार राव दृष्टिबाधित श्रीकांत बोला का रोल करेंगे

मुम्बई
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोला पर बन रही फिल्म में नजर आएंगे । फिल्म निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी । इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी कर रहे हैं और इसका निर्देशन तुषार हीरानंदानी कर रहे हैं । अभी अस्थायी रूप से इस वायोपिक का नाम श्रीकांत बोला रखा गया है और इसमें एक ऐसे उद्योगपति की प्रेरणादायक कहानी है जो देख न पाने की कमी को दूरदृष्टि में बाधा नहीं डालने देते और बोलांत उद्योग की स्थापना करते हैं ।

टी – सीरीज के प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष कुमार कहा कि बोला की जिंदगी प्रेरणादायक है । कुमार ने कहा कि राव इस किरदार के लिए सही पसंद हैं । राव ने इस फिल्म को लेकर उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा कि श्रीकांत बोला की कहानी प्रेरणादायक है और इस तरह के व्यक्तित्व का किरदार अदा करना उनके लिए सम्मान की क्योंकि बोला अपने जीवन में काफी मुश्किलों का सामना करते हुए यहां तक पहुंचे हैं ।