उत्तरप्रदेशजुर्म
मनीष गुप्ता के परिवार से मिले अखिलेश, सपा ने किया 20 लाख की मदद का ऐलान

कानपुर
कानपुर में अखिलेश यादव आज मनीष गुप्ता के परिवावालों से मिले. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हो रही है.अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मदद देने का ऐलान किया है.
अखिलेश यादव ने गुरुवार को कानपुर में मनीष गुप्ता के परिवार वालों से मुलाकात की. गोरखपुर पुलिस के 6 पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने एक होटल में बेरहमी से मनीष गुप्ता की पिटाई की. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है.
अखिलेश यादव इस दौरान योगी सरकार पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में या फिर सीबीआई से कराने की मांग की.
सपा सुप्रीमो ने कहा पीड़ित परिवार को राज्य सरकार 2 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दे!
