
नई दिल्ली
क्रिएटर लैड सोशल गेमिंग एवं लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म इलोइलो ने नए साल के लिए बिग बॉस सेलेब्रिटी सपना चौधरी के साथ • लाईव इंटरैक्टिव इवेंट आयोजित किया । इसमें 20000 से अधिक यूज़र्स ने • लाइव इवेंट में ऑनलाइन हिस्सा लिया और इस इवेंट के दौरान 200,000 से • अधिक कमेंट्स मिले और प्रशंसकों ने सपना को 15000 से अधिक वर्चुअल गिफ्ट्स भेजे ।
सपना चौधरी , जिन्हें हरियाणा की देसी क्वीन के नाम से जाना जाता है ने ऑफिशियल • इलोइलोपेमिलो एंथम भी लॉन्च किया , जिसे रील्स में 1500 से अधिक क्रिएटर्स द्वारा अडॉप्ट किया गया । यह बेहद रोचक है , जल्द ही हम इलोइलो पर लाईव होस्ट के लिए ट्रेंड्स / कैंपेन्स भी पेश करने जा रहे हैं । इलोइलो के संस्थापक एवं सीईओ सौरभ ने कहा , ‘ इलोइलो क्रिएटर्स को लाईव शो एंकर बनने का मौका देता है , जहां वे अपनी प्रतिभा दशा सकते हैं , और कोई भी लाईव गेम जैसे तम्बोला तोल मोल के बोल , अंताक्षरी आदि में हिस्सा ले सकते हैं । सपना चौधरी ने कहा , ‘ मुझे इस लाईव शो में खूब मज़ा आया , यह मेरे लिए एकदम नया अनुभव था , मुझे हर मिनट प्रशंसकों से कमेंट्स मिल रहे थे ।